Edited By Ramkesh,Updated: 29 Dec, 2024 07:56 PM
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला का बाएं पैर का ऑपरेशन करने की जगह दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया। मामला उजागर हुआ तो पीड़िता के दूसरे पैर का भी ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित परिजनों...
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला का बाएं पैर का ऑपरेशन करने की जगह दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया। मामला उजागर हुआ तो पीड़िता के दूसरे पैर का भी ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आप को बता दें कि घटना सुल्तानपुर का बताया जा रहा है। जहां पर प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थाना क्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लगने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई थीं. एक्सरे से पता चला कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर था, जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों के निर्देश ऑपरेशन के लिए राजी हुई। लेकिन डॉक्टर ने बाएं पैर पर नहीं, बल्कि दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया। यह देखकर परिजनों में घबराहट फैल गई और उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन से सवाल पूछे. इसके बाद भुईला देवी को फिर से ऑपरेशन रूम में ले जाकर बाएं पैर का सही ऑपरेशन किया गया।
घटना के बाद खबर आग की तरह फैल गई और अस्पताल में हलचल मच गई। ऑपरेशन करने वाले मौके से फरार हो गया है। पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया, जबकि दाहिने पैर में सूजन और खून जमा हुआ था, जिसे निकाला गया। अस्पताल प्रशासन की यह सफाई परिजनों और लोगों को संतुष्ट करने में नाकाम रही। सुल्तानपुर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच करने का आश्वासन दिया है। अब बड़ा सवाल है कि क्या ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी या फिर जांच के नाम पर लीपापोती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।