Edited By Imran,Updated: 23 Dec, 2024 01:43 PM
जिले के अहरौली थाना क्षेत्र में बीते दिनों 14 दिसंबर को जमीन को लेकर हुए मारपीट की घटना में पीड़ित परिवार को उसके ही पाटीदारों और दबंगों द्वारा मिलकर के बेरहमी से मारा पीटा गया। पीड़ित परिवार को तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोशी की हालत में नहीं आ गए।...
कुशीनगर (अनुराग तिवारी): जिले के अहरौली थाना क्षेत्र में बीते दिनों 14 दिसंबर को जमीन को लेकर हुए मारपीट की घटना में पीड़ित परिवार को उसके ही पाटीदारों और दबंगों द्वारा मिलकर के बेरहमी से मारा पीटा गया। पीड़ित परिवार को तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोशी की हालत में नहीं आ गए। वहीं अभी इस घटना में इलाज के बाद दबंग के डर से अपने ही घर जाने से पीड़ित परिवार डर रहा है।
पूरा मामला जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का है जहां पर जमीन को लेकर हुए पाटीदारों से हुए विवाद में पीड़ित परिवार को दबंगों के साथ पाटीदारों ने मिलकर बेरहमी से पीट दिया, इस घटना में पीड़ित परिवार के दो बेटियों को दबंगों ने तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। इस घटना में दोनों बेटियों के हाथ टूट गए इस पूरे मामले को लेकर परिवार ने अहिरौली पुलिस की शिथिल करवाई बताइ। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में शुरू से लापरवाही करती रही जिसकी वजह से दबंगों ने बुरी तरीके से पीट दिया वहीं अब इलाज खत्म होने के बाद मेडिकल कॉलेज से घर नहीं जा रहे परिवार ने बताया कि उन्हें डर है कि फिर से उनके पाटीदार दबंगो के साथ मिलकर उनकी पिटाई ना कर दे।
उन्होंने कहा कि पहले तो पुलिस ने समय से मुकदमा दर्ज नहीं किया और अब इस मारपीट की घटना के बाद मुकदमा दर्ज भी किया है तो उसमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे वह काफी डरे सहमे हैं उन्होंने पुलिस के बड़े आला अधिकारियों से भी इस पूरे प्रकरण में उचित कार्रवाई की मांग की है।