"अमेरिका जा रहे हैं तो सोने की जंजीर लेकर जाइए..." PM मोदी के दौरे को लेकर अखिलेश यादव ने कह दी बड़ी बात

Edited By Imran,Updated: 11 Feb, 2025 05:41 PM

akhilesh yadav said a big thing regarding pm modi s visit

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में कहा है कि "अमेरिका जा रहे हैं तो सोने की जंजीर लेकर जाइए और कुछ महिलाओं और बच्चों को दूसरी जहाज में लेकर आइएगा।"

लखनऊ: अमेरिका में अवैध रूप से घूसे भारतियों को वहां सरकार हाथ पैर में जंजीर बांधकर भारत वापस भेज रही है। जिसको लेकर भारत में एक सियासी मुद्दा बना हुआ है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं, जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में कहा है कि "अमेरिका जा रहे हैं तो सोने की जंजीर लेकर जाइए और कुछ महिलाओं और बच्चों को दूसरी जहाज में लेकर आइएगा।"

 

आपको बता दें कि 5 फरवरी को अमेरिका से वापस भेजे गए 104 अवैध प्रवासी भारतीय नागरिक जब अमृतसर पहुंचे, तो पंजाब पुलिस की एनआरआई विंग ने उनमें से उसी राज्य के निवासी 30 प्रवासियों को कुछ फोन नंबरों वाली पर्चियां दीं। पुलिस ने उनसे कहा कि वे इन नंबरों का इस्तेमाल बेईमान ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कर सकते हैं।

हालांकि, अब तक सिर्फ एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, जो ‘डंकी’ मार्ग (अवैध तरीके से कई देशों को पार करके) के जरिए लोगों को अमेरिका भेजता था। वहीं, एनआरआई विंग के पास अमेरिका से लौटे लोगों के कई कॉल आए हैं। इनमें वे लोग खुद को मीडिया से “दूर” रखने का आग्रह कर रहे हैं। अमृतसर के एक प्रवासी ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!