mahakumb

'महाकुंभ में अव्यवस्था के कारण हो रहे सड़क हादसे, हर मृतक को मुआवजा दे सरकार', BJP पर अखिलेश यादव का हमला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Feb, 2025 07:41 AM

akhilesh yadav s attack on bjp

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए महाकुंभ में कुप्रबंधन का आरोप लगाया और वहां की यात्रा के दौरान जान...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए महाकुंभ में कुप्रबंधन का आरोप लगाया और वहां की यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुआवजे की मांग की। अखिलेश यादव ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बसों व अन्य वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें प्रतिदिन बढ़ रही हैं। जो बेहद दुखद है। सपा प्रमुख ने हादसों की वजह गिनाते हुए कहा कि इसके पीछे मुख्य कारण ये है कि भारी जाम व अव्यवस्था के कारण चालकों की हालत बहुत खराब है। न उनकी थकान उतर रही है और न ही नींद पूरी हो रही है। ऐसे में वो अर्द्ध निद्रा की अवस्था में वाहन चला रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।

अखिलेश यादव ने सरकार से की ये मांग
यादव ने सुझाव देते हुए कहा कि साथ ही सड़कों पर पैदल चलने वालों को बचाने की भी चुनौती है। इसलिए ध्यान भटकते ही मौतें हो रही हैं। इसका समाधान सिर्फ़ अच्छी व्यवस्था है, जो सरकार ही कर सकती है, लेकिन कर नहीं पा रही है।” उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि महाकुंभ यात्रा पर निकले उन सभी मृतक श्रद्धालुओं को एक समान माना जाए जो भगदड़, दुर्घटना या घुटन आदि कारणों से अलग-अलग जगह पर मारे गये हैं और इसके लिए उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए। सपा प्रमुख ने कहा कि सभी घायलों को भी उपचार के साथ-साथ क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए विभिन्न कोषों से पैसा उपलब्ध कराएं। जब अरबों रुपये प्रचार पर बहाये जा सकते हैं, तो शोक संतप्त परिजनों के लिए सांत्वना के रूप में क्यों नहीं दिये जा सकते हैं।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के महाकुंभ के हवाई सर्वेक्षण पर कसा तंज
बाद में, यादव ने 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ के हवाई सर्वेक्षण पर तंज कसते हुए कहा कि पहले हवाई बातें कीं, अब हाथ हिला-हिलाकर हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी से ‘हवा में हाथ हिलाने का' मुक़ाबला चल रहा है। सवाल ये है कि हवा में कौन है जिससे अभिवादन का आदान-प्रदान हो रहा है।'' उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आज सेना को उतारना ही पड़ा, अगर ये फ़ैसला पहले ले लिया जाता तो सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सकती थी। समझ नहीं आता है कि किसी का दंभ इतना भी बड़ा हो सकता है कि लोगों की जान पर बन आए लेकिन उनके अहंकार का सिंहासन टस से मस नहीं होता है।'' इससे पहले यादव ने 'एक्स' पर अपनी एक लंबी पोस्ट में राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए कई आरोप लगाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!