'गुंबद से पानी टपक रहा, पेड़ उग रहे; कलश में जंग लग रहा', ताजमहल के रखरखाव को लेकर अखिलेश का BJP पर हमला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Sep, 2024 08:15 AM

akhilesh yadav raised questions on the maintenance of taj mahal

UP Politics News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ताजमहल के रखरखाव पर सवाल उठाया और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ़ एक 'स्मारक' नहीं बल्कि एक 'जीता-जागता' उदाहरण....

UP Politics News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ताजमहल के रखरखाव पर सवाल उठाया और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ़ एक 'स्मारक' नहीं बल्कि एक 'जीता-जागता' उदाहरण होना चाहिए।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर एक वायरल वीडियो भी साझा किया जिसमें ताजमहल के गुंबद से एक पौधा निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह पौधा बड़ा हुआ तो इसकी जड़ की वजह से ताज में दरार आ सकती है। सपा प्रमुख ने लिखा कि विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाले अजूबे ताजमहल के रखरखाव को लेकर भाजपा सरकार एवं उसके सुषुप्त निष्क्रिय विभाग पूरी तरह से नाकाम हैं। मुख्य गुंबद पर लगे कलश की धातु में ज़ंग लगने की आशंका है। मुख्य गुंबद से पानी टपक रहा है। गुंबद में पेड़ उग आने का समाचार सुर्ख़ियों में है। इन जैसे पेड़ों की जड़ें अगर विकसित हुईं तो ताजमहल में दरारें आ सकती हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि उन्होंने आगे लिखा कि ताजमहल का परिसर बंदरों के लिए अभयारण्य बन गया है। ताजमहल परिसर में जलभराव की समस्या है। पर्यटकों की परेशानी यह है कि वे ताजमहल निहारें या समस्याओं से निपटें। इन सब कारणों से दुनिया भर से आनेवाले पर्यटकों के बीच देश की छवि वैश्विक स्तर पर धूमिल होती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सवाल यह है कि ताजमहल के रखरखाव के लिए जो करोड़ों का फ़ंड आता है, वह कहां जाता है? सरकार एक जीता-जागता सक्रिय उदाहरण होना चाहिए, कोई स्मारक भर नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!