मंच पर बोल रहे थे अखिलेश, तेज बारिश के कारण फटा वॉटर प्रूफ टेंट, मची भगदड़

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Sep, 2019 04:56 PM

akhilesh was speaking on the stage water proof tents burst

समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्यालय मेें शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में तेज बारिश में वॉटर प्रूफ टेंट फट गया। कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे...

लखनऊः समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्यालय मेें शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में तेज बारिश में वॉटर प्रूफ टेंट फट गया। कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे।

दरअसल, शिल्पकार महासभा द्वारा पार्टी कार्यलय के लॉन पर विश्वकर्मा पूजा समारोह आयोजित किया गया था। यहां अखिलेश यादव ने संबोधन शुरू ही किया था कि मंच के सामने स्थित दीर्घा में अचानक तेज बारिश से टेंट फटने की आवाज आई। जिसके चलते कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा समेत पूरे देश से आए करीब 150 प्रतिनिधि मंच पर मौजूद थे।

मौका संभालते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता संघर्षों से नहीं डरते हैं, उनका सामना करते हैं। अखिलेश के ये कहने के बाद सभी कार्यकर्ता शांत हो गए और बारिश में भीगते हुए उन्होंने उनका संबोधन सुना।




 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!