Edited By Ramkesh,Updated: 21 Sep, 2022 01:27 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, योगी सरकार ने प्रदेश के 75 जिलों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की सरकार सर्वे कराएगी। अखिलेश ने कहा कि सरकार सिर्फ मदरसों के बाद वक्फ की जांच करवाकर जनता को...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, योगी सरकार ने प्रदेश के 75 जिलों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की सरकार सर्वे कराएगी। अखिलेश ने कहा कि सरकार सिर्फ मदरसों के बाद वक्फ की जांच करवाकर जनता को मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा कि आजम खान को फिर से फंसाने का प्रयास कर रही है। सरकार सिर्फ हिन्दू- मुस्लिम कर रही है। जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है। उस पर ध्यान नहीं दे रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक माह के भीतर ही अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट सरकार को देनी होगी। बताया जा रहा है कि सर्वे कराने का उद्देश्य है कि बोर्ड द्वारा गलत तरीके से जमीनों की खरीद और ट्रांसफर न किया गया होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 अगस्त को राज्य में संचालित हो रहे सभी गैर-मान्यता प्राप्त निजी मदरसों का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। इसके लिए 10 सितंबर तक टीमें गठित करने का काम खत्म कर लिया गया। आदेश के मुताबिक, 15 अक्टूबर तक सर्वे पूरा करके 25 अक्टूबर तक रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है। प्रदेश में इस वक्त लगभग 16 हजार निजी मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिनमें विश्व प्रसिद्ध इस्लामी शिक्षण संस्थान नदवतुल उलेमा और दारुल उलूम देवबंद भी शामिल हैं। राज्य सरकार के फैसले के बाद अब इनका भी सर्वे किया जाएगा। इस फैसले को लेकर निजी मदरसों के प्रबंधन और संचालकों ने तरह-तरह की आशंकाएं जाहिर की हैं, लेकिन सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि उनको आधुनिकता से जोड़ा जाएगा।