Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Feb, 2025 07:23 AM
![akhilesh raised a big question by attacking the government](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_22_183174868akhileshyadav-ll.jpg)
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीर्थयात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में हो रही असुविधा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि...
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीर्थयात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में हो रही असुविधा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि क्या रेल मंत्री ने 3 हजार विशेष ट्रेन चलाने का वादा 144 साल बाद वाले महाकुंभ के लिए किया था?
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भाजपाई जुमलों की मारी जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार के रेल मंत्री जी ने 3 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का वादा इसी महाकुंभ के लिए किया था या साल 2169 मतलब 144 साल बाद के लिए?'' उन्होंने इस पोस्ट में एक वीडियो साझा किया है जिसमें भोपाल रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी परेशानी को देखा जा सकता है।
उन्होंने एक अन्य वीडियो के साथ पोस्ट में प्रयागराज में पेट्रोल संकट को दिखाते हुए कहा कि हम कई दिनों से चेता रहे थे कि पेट्रोल-डीजल की किल्लत परेशानी की वजह बनेगी लेकिन सरकार सुन ही नहीं रही है। यादव ने कहा कि अब तो ऐसे वीडियो सार्वजनिक हो गए हैं, जो कह रहे हैं कि सरकार उनकी (लोगों की) सुनवाई नहीं कर रही है। महाकुंभ के पूर्वानुमान व प्रबंधन में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी गलती स्वीकार कर ले तो शायद कुछ समाधान संभव है।