अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं है: चंद्रशेखर आजाद

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 15 Jan, 2022 07:05 PM

akhilesh doesn t need dalits chandrashekhar azad

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन नहीं हो सका है। समाजवादी पार्टी के क‌ई मुद्दों पर बात हुई लेकिन बात नहीं बनी अगर सरकार बनती भी तो...

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन नहीं हो सका है। समाजवादी पार्टी के क‌ई मुद्दों पर बात हुई लेकिन बात नहीं बनी अगर सरकार बनती भी तो हमारे प्रतिनिधि वहां नहीं होंगे अखिलेश सामाजिक न्याय को नहीं समझते। उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी को रोकना है लेकिन अखिलेश जी को दलितों की जरूरत नहीं है।

अखिलेश यादव ने हमें अपमानित किया चंद्रशेखर ने बताया कि अखिलेश यादव ने कल कहा था कि शाम तक जवाब देता हूं। अभी तक नहीं फोन आया हमने 1 महीने 10 दिन अखिलेश से बात की थी। उन्होंने तय कर लिया है कि दलितों की लीडरशिप खड़ी नहीं होने देतीं। कल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दलितों के घर गए और खाना खाया इससे दिखता है कि दलितों के साथ खेल कर रहे। बीजेपी जैसा व्यवहार अखिलेश यादव का भी रहा। उन्होंने कहा कि अपने दम पर लड़ेंगे। हमने तय कर लिया है कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि मैं 25 दलितों के हितों की रक्षा के लिए हूं। दलित समाज अपनी लडाई खुद लड़ेंगे अपने दम पड़ लड़ेंगे, हमने कोशिश की थी कि बिखरे विपक्ष को एकजुट करें बहन जी से भी प्रयास किया था, लेकिन बात नहीं बनीं।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!