सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फिर हिरासत में लिए गए आजम के लाल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Aug, 2019 05:17 PM

ajam  son was taken into custody

उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी और मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में छापे का विरोध कर रहे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को निषेधाज्ञा का उल्लघंन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है...

रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी और मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में छापे का विरोध कर रहे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को निषेधाज्ञा का उल्लघंन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ताओं को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे धारा 144 का उल्लघंन कर रामपुर शहर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। सपा सांसद आजम खान के विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को उनके आवास से हिरासत में लिया गया।

सपा ने बुधवार को घटना का विरोध जताने के लिये रामपुर कूच करने का आवाहन किया था जिसके चलते पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। पूरे रामपुर को किले में तब्दील कर दिया गया जिससे दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी।

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा कि सपा कार्यकर्ता जिला प्रशासन के विरोध में आजम खान के आवास के बाहर धरना दे रहे थे। उन्हे हिरासत में लकर अलग स्थान पर ले जाया गया। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के उल्लघंन की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी।

सपा के कई कद्दावर नेता और विधायकों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया गया जिनमें धमेन्द्र यादव, एस टी हसन, महबूब अली, इकबाल मोहम्मद, पिंकी यादव, राम खिलाड़ी यादव, भगवत शरण गंगवार, अतारूर रहमान, सुल्तान बेग, मोहम्मद फईम और मोहम्मद इरफान सोलंकी शामिल है।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!