'गैंगस्टर का मुकदमा लिखूंगा, पूरे गांव को जेल भेज दूंगा', CO के बाद अब दारोगा जी की धमकी, वीडियो वायरल

Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Jan, 2025 02:33 PM

after co now inspector threat video goes viral

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। युवक की तबीयत बिगड़ी, समय पर इलाज भी नहीं मिला, जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया।

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। युवक की तबीयत बिगड़ी, समय पर इलाज भी नहीं मिला, जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं जबरन पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब प्रदर्शन करने जा रहे थे तो हम पर लाठीचार्ज कर दी गई। जब शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार किया तो पुलिस के अधिकारियों ने घर में घुस कर हड़काया। बता दें कि सीओ पी. पी. सिंह का परिजनों को धमकाते वीडियो भी बीते दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पुलिस ने किया आरोपों का खंडन 
हालांकि लखीमपुर खीरी पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक रामचंद्र मौर्य गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी था। अवैध शराब बनाने का काम करता था। बीते सोमवार की रात को पुलिस की छापेमारी में वह बचकर भाग रहा था। पुलिस ने उसका पीछा किया तभी रास्ते में वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत  अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना
रामचंद्र की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पोस्टमार्टम को लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई। अगली सुबह जब पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव लाया गया, तो परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। साथ ही प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। रामचंद्र के परिजनों ने अंतिम संस्कार से साफ मना कर दिया था। तभी उनको समझाने पहुंचे सीओ पी. पी. सिंह ने धमकी दी थी। 

'पूरे गांव पर मुकदमा लिखूंगा, पूरे गांव को जेल भेज दूंगा'
इस पूरे वाक्ये के बीच मौके पर मौजूद मझगई चौकी इंचार्ज दयाशंकर द्विवेदी की गांववालों से झड़प हो गई और तभी वह लोगों को धमकाते नजर आए। दरअसल, दयाशंकर द्विवेदी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने के लिए सरकारी गाड़ी उसके आगे खड़ी कर दी थी। जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीण और चौकी इंचार्ज के बीच जमकर बहस हुई। वायरल वीडियो के मुताबिक दयाशंकर द्विवेदी ट्रैक्टर चालक से कहा कि मुझे कुचल कर मारना चाह रहे हो, गैंगस्टर का मुकदमा लिखूंगा, बस थाने पहुंचने की देर है, ट्रैक्टर छुड़ा नहीं पाओगे, तुम लोग फालतू की नेतागिरी कर रहे हो, पूरे गांव पर मुकदमा लिखूंगा, समझते क्या हो तुम। पूरे गांव को जेल भेज दूंगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!