Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Sep, 2023 10:57 PM
उत्तर प्रदेश...जहां मनचलों का मन इतना बढ़ गया है कि वो अब सरेराह प्रदेश की बहू-बेटियों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं...अंबेडकर नगर का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि ठीक वैसी ही वारदात मुरादाबाद में भी देखने को मिला...जहां स्कूल से लौट रही छात्रा के...
Moradabad News: उत्तर प्रदेश...जहां मनचलों का मन इतना बढ़ गया है कि वो अब सरेराह प्रदेश की बहू-बेटियों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं...अंबेडकर नगर का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि ठीक वैसी ही वारदात मुरादाबाद में भी देखने को मिला...जहां स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की, जब विरोध किया तो उसपर जानलेवा हमला कर दिया...
इस नाबालिग लड़की की आपबीती आप तक पहुंचाना बहुत जरूरी है, ताकि ये बताया जा सके कि बाबा योगी की चेतावनी के बाद भी यूपी में अपराधी फिर से बेखौफ हो गए हैं खासकर मनचले...क्योंकि इस लड़की के गले और सिर पर फिलहाल पट्टी बंधी है और ये लड़की मरते-मरते बची है...इसका गुनाह सिर्फ इतना था कि इसने अपनी इज्जत बचाने के लिए कुछ आवारा लड़कों की करतूत का विरोध किया था...आपको बता दें कि मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके की रहने वाली ये बेटी 9वीं क्लास में पढ़ती है..जिसने बताया कि बीते सोमवार को छुट्टी के बाद जब वो स्कूल से निकली तो स्कूल के बाहर बाइक लेकर खड़े कुछ मनचलों ने पहले तो इशारे किए और जब छात्रा उनको नजर अंदाज करके निकल गई तो उन्हीं मनचलों ने पीछे से आकर छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी...जिसके बाद वो सड़क पर गिर गई और जब उसका विरोध किया तो मनचलों ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया...
घटना के बाद परिजनों ने थाने मामले की शिकायत तो दर्ज करा दी है…लेकिन, पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है...SSP मुरादाबाद हेमराज मीणा का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...खैर, अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि योगी जी के यमराज कहां हैं ? जिसका अल्टीमेटम उन्होंने अंबेडकरनगर वाली घटना के बाद दिया था...और कहा था कि यदि किसी ने बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे...उसे यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा...