आखिर क्यों दी अतीक-अशरफ को दर्दनाक मौत? तीनों आरोपियों ने बताई ये बड़ी वजह

Edited By Harman Kaur,Updated: 16 Apr, 2023 11:54 AM

after all why was atik ashraf given a painful death

गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) की हत्या (Murder) करने वाले तीनों हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया था...

प्रयागराज: गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) की हत्या (Murder) करने वाले तीनों हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया था। वहीं, अब पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि ‘माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था। अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला।’

PunjabKesari

बता दें कि आज उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी असद और गुलाम के एनकाउंटर के ठीक 2 दिन बाद माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हत्यारे पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके है। उनका कहना है कि आतीक के संबंध पाकिस्तान से थे और उसने कई निदोर्ष लोगों का कत्ल किया था। इसलिए उन्होंने अतीक और अशरफ को मार गिराया है। वहीं, अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई। इसके साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कब से प्रयागराज में थे और किस-किस ने उनकी मदद की है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीन अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखते हैं। लवलेश तिवारी बांदा, सनी सिंह हमीरपुर और अरुण मौर्य कासगंज के रहने वाले हैं। हैरानी की बात यह है कि तीनों युवकों के परिवारों ने हमलावरों को पहचानने से इनकार किया है और कहा है कि वे घटना से बहुत पहले ही अपने घरों को छोड़ चुके थे। तीनों आरोपियों को पहले भी छोटे-मोटे अपराधों के लिए मामला दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!