शर्मसार: नशेड़ी ने तंत्र क्रिया के लिए दोस्त के सिर में ठोकी कील, फिर गला रेतकर की हत्या

Edited By Umakant yadav,Updated: 11 May, 2021 09:53 AM

addicts nail into friend s head for tantra activity then slit throat

उत्तर प्रदेश में इटावा के कोतवाली इलाके में नशे के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के सिर में कील ठोकने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी। कुछ लोग इस हत्या के पीछे नशेबाजी मान रहे है जबकि कुछ इसे तंत्र क्रिया से भी जोड़ कर देख रहे है। पुलिस दोनो...

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा के कोतवाली इलाके में नशे के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के सिर में कील ठोकने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी। कुछ लोग इस हत्या के पीछे नशेबाजी मान रहे है जबकि कुछ इसे तंत्र क्रिया से भी जोड़ कर देख रहे है। पुलिस दोनो बिंदुओ को लेकर पड़ताल कर रही है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। अलकापुरी क्षेत्र में जिस जगह से शव मिला है वहॉ से नशे से जुड़ी हुई ऐसी सामग्री बरामद हुई जो संदेहजनक प्रतीत हो रही है। शव की दुर्गंध आने पर सभासद अभिषेक त्रिपाठी ने नया शहर चौकी प्रभारी इमरान फरीद को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर आकर पड़ताल की तो एक क्षत वि़क्षत शव बरामद हुआ। इसी बीच कोतवाल बचन सिंह सिरोही और सीओ राजीव प्रताप सिंह भी मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर आ गये।

गहनता के साथ पुलिस ने फौरी पड़ताल करते हुए प्रतीक सिंह गौर उर्फ लल्ले ठाकुर को पुलिस ने पकड़ा चूकि यह शव उसके ही मकान में बरामद हुआ। प्रतीक ने मरे हुए इंसान और वारदात को लेकर कोई सही और सटीक जानकारी नहीं दी लेकिन पुलिस शक के आधार पर उसे पकड़ करके कोतवाली ले गई। इलाकाई लोगों ने ऐसा बताया कि प्रतीक नशे का आदी है। शव की पहचान गुडडू (40) निवासी स्वरूपनगर कोतवाली इटावा के रूप मे की गयी। उसके बडे भाई राजू ने बताया कि गुडडू नशे का आदी था और कल दोपहर बाद से घर से गायब था। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!