Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Dec, 2024 11:45 AM
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में ढाई साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। यह घटना 26 दिसंबर की शाम की है। मासूम के साथ रेप की घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह घर के बाहर खेल रही थी।
आजमगढ़ (शुभम सिंह) : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में ढाई साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। यह घटना 26 दिसंबर की शाम की है। मासूम के साथ रेप की घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी मासूम को लालच देकर अपने साथ घर ले गया और नशे की हालत में रेप की घटना को अंजाम दिया।
नशे की हालत में घटना को दिया अंजाम
मासूम के चिखने चिल्लाने की आवाज सुन बच्ची के परिजन पहुंचे तो देखा कि आरोपी इंद्रेश बच्ची के साथ गंदी हरकत कर रहा है। बच्ची के परिजनों को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद इस मामले की सूचना पीड़ित के परिजनों ने डायल 112 और थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची और मेडिकल कराया। साथ ही आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी युवक नशे में था।
पवई थाने प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी इंद्रेश की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कहीं भगाने के प्रयास में है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।