शौच के लिए गई छह वर्षीय बच्ची पर धारदार हथियार से हमला, मरणासन्न अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Mar, 2023 06:05 PM

accused absconding leaving in dying state

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को शौच के लिए घर से निकली एक छह वर्षीय बच्ची पर हमला कर घायल किये जाने का मामला मंगलवार को सामने आया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को शौच के लिए घर से निकली एक छह वर्षीय बच्ची पर हमला कर घायल किये जाने का मामला मंगलवार को सामने आया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आकाश तोमर ने मंगलवार को बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पहाड़ी ग्राम पंचायत के मोफ़िया गांव के रहने वाली छह साल की नसीबुन्निसा गांव के बगल स्थित खेत में शौच के लिए गयी थी । उन्होंने बताया कि पड़ोसी गांव कुरासी निवासी नीरज अवस्थी ने बांका (एक प्रकार का धारदार हथियार) से बच्ची के चेहरे पर कई जगह वार करते हुए उसे मरणासन्न कर दिया तथा खेत में छोड़कर भाग गया।

एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़ित बच्‍ची के साथ मौजूद दो अन्य बच्चियां मौके से शोर मचाते हुए भाग निकलीं। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और एंबुलेंस को फोन कर जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए गोंडा भेजा गया, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बालिका को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी हासिल की।

उन्होंने बताया कि जख्मी बच्ची के चाचा जामिर अली की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी प्रथम दृष्टया विक्षिप्त बताया जा रहा है। फिलहाल विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!