शामली में सरिया भरा ट्रक पलटा, मां-बेटे की दर्दनाक मौत; बेटे के साथ गन्ने का रस पीने हाईवे के किनारे रुकी थी महिला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Apr, 2025 02:17 AM

a truck loaded with iron rods overturned in shamli mother and son died

उत्तर प्रदेश में शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र में सरियों से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से उसकी चपेट में आकर बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई।

Shamli News: उत्तर प्रदेश में शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र में सरियों से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से उसकी चपेट में आकर बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई।

100 क्विंटल सरियों से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलटा
पुलिस ने बताया कि आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी रेखा अपने बेटे उमंग के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से शामली आयी थी। शामली से काम निपटाकर दोनों गांव वापस लौट रहे थे कि गोहरनी हाइवे पर एक गन्ने की जूस की दुकान पर जूस पीने के लिए रुक गए। इसी दौरान 100 क्विंटल सरियों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और रेखा व उमंग ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के नीचे दबकर रेखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे उमंग को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से ट्रक को हटाया और शवों को बाहर निकाला। वहीं, हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। मरने वाले मां-बेटे शामली के मालेंडी गांव के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!