Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Apr, 2025 09:11 AM

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक पत्नी ने घर आने से मना कर दिया तो गुस्से में पति ने अपने दो बच्चों संग मिलकर जहर पी लिया...
UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक पत्नी ने घर आने से मना कर दिया तो गुस्से में पति ने अपने दो बच्चों संग मिलकर जहर पी लिया। उसने जूस में जहर मिलाया, दोनों बच्चों को दिया और उसके बाद खुद पी लिया। जहर पीने से तीनों की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में भर्ती किया गया। मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला अलीगढ़ के रोरावर शाहजमाल के इस्लाम नगर तेलीपाड़ा का है। यहां पर राशन डीलर की दुकान चलाने वाला 32 वर्षीय गुड्डू अपनी पत्नी रुखसार पर शक करता था। तीन महीने पहले पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी शक करते हुए उसने उसे पीट दिया। इसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई, लेकिन अपने दोनों बच्चों 7 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे को यही छोड़ गई थी।
पति मांग रही थी रुपये
गुड्डू के परिवार का आरोप है कि गुड्डू और रुखसार की शादी दस साल पहले हुई थी। अब रुखसार ये शादी और रिश्ता खत्म करने के लिए रुपये मांग रही थी। गुड्डू उसे वापस बुलाने को फोन करता था। लेकिन, वह नहीं आई। शनिवार को भी उसने घर बुलाने के लिए उसे फोन किया, लेकिन रुखसार ने इंकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर उसने रविवार की शाम को जूस में जहर मिलाकर बच्चों को दे दिया और खुद भी पी लिया। जब तीनों की तबीयत बिगड़ी तो भाई इरफान और अन्य परिजन उन्हें बिना पुलिस को सूचना दिए मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां भर्ती करा दिया। बच्ची की मौत हो गई है।
बच्ची के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। गुड्डू और उसके बेटे की हालत गंभीर है। पुलिस बच्ची के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है। फिलहाल, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।