Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jan, 2025 12:48 PM
Lucknow News: रायबरेली रोड पर पीजीआई इलाके में शुक्रवार की सुबह एक महिला घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली। यह महिला, जिसका नाम गीता शर्मा है, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी और वह नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती थी। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 6 बजे उसे...
Lucknow News: रायबरेली रोड पर पीजीआई इलाके में शुक्रवार की सुबह एक महिला घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली। यह महिला, जिसका नाम गीता शर्मा है, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी और वह नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती थी। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 6 बजे उसे सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवती के भाई ने गिरिजा शंकर पर लगाया हत्या का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के भाई, लालचंद, ने लिव-इन में रहने वाले युवक गिरिजा शंकर पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पीजीआई थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। महिला की बॉडी पर कई चोटों के निशान थे और वह खून से लथपथ थी। डॉक्टरों ने ईसीजी सहित विभिन्न परीक्षण किए, लेकिन उसकी हार्टबीट नहीं चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला कि उसकी सिर पर चोट लगी थी।
जानिए, और क्या कहना है मृतक युवती के भाई लालचंद का?
लालचंद ने बताया कि उनकी बहन कई वर्षों से गिरिजा शंकर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। गिरिजा ने उनसे सुबह फोन करके कहा कि गीता का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन जब वे ट्रामा सेंटर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी बहन को वहां भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरिजा शंकर ने उन्हें एक घंटे तक रायबरेली में घुमाया, जिसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
मृतक युवती के नाम पर था 1 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस
दिलचस्प बात यह है कि गीता के नाम पर करीब एक करोड़ का इंश्योरेंस था, जिसका नॉमिनिटी गिरिजा शंकर ही था। पीजीआई इंस्पेक्टर ने कहा कि महिला को एपेक्स ट्रामा सेंटर के पीछे पाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।