Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Jan, 2025 12:01 PM
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक दरिंदे ने घर बुलाकर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं उसने इस दरिंदगी की वीडियो भी बनाई। वीडियो बनाने के बाद युवक उसे ब्लैकमेल...
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक दरिंदे ने घर बुलाकर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं उसने इस दरिंदगी की वीडियो भी बनाई। वीडियो बनाने के बाद युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने परिजनों को बताया और थाने में मामला दर्ज कराया।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि ये पूरा मामला बदायूं जिले के ही एक मोहल्ले का है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि दिवाली पर सामान लेने के लिए वह पड़ोस में दुकान पर गई थी। रास्ते में मोहल्ले के ही विजय गौतम ने उसे यह कहकर अपने घर बुला लिया कि उसकी मां ने बुलाया है। यहां उसने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद विजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसे होश आया तो उसकी करतूत का पता चला।
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी विजय ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। इसके बाद युवती ने पिता को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। युवती का मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया और फिर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।