Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jan, 2025 10:44 PM
मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना एक फैशन सा बनता हुआ नजर आ रहा है। जहां दबंग किस्म के लोग इलाके में दहशत जमाने के लिए अवैध हथियारों के साथ फायरिंग कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मेरठ में सामने...
Meerut News, (आदिल रहमान): मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना एक फैशन सा बनता हुआ नजर आ रहा है। जहां दबंग किस्म के लोग इलाके में दहशत जमाने के लिए अवैध हथियारों के साथ फायरिंग कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मेरठ में सामने आया है। यहां एक दबंग युवक के द्वारा फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मेरठ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दबंग युवक एक घर के सामने खड़ा होकर अवैध हथियार के साथ फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि इलाके में दहशत फैलाने के लिए इस युवक के द्वारा फायरिंग की गई और फायरिंग करने का वीडियो बनाकर वायरल किया गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वायरल हो रहा वीडियो ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और इस वीडियो में दिखाई दे रहे दबंग युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है और जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।