Edited By Ajay kumar,Updated: 18 Apr, 2023 03:23 PM

शीशगढ़ में सड़क किनारे दुकान से सामान लेकर खड़े पांच साल के बच्चे को पिकअप ने टक्कर मार दी।
शीशगढ़ : शीशगढ़ में सड़क किनारे दुकान से सामान लेकर खड़े पांच साल के बच्चे को पिकअप ने टक्कर मार दी। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बच्चा स्कूल से घर लौट रहा था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेसुध हो गए।

क्या है पूरा मामला?
गांव सहोड़ा के भूकनलाल उर्फ नन्हें सैनी ने बताया कि उनका पांच साल का बेटा यश कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज में पहली कक्षा में पढ़ता था। इसी साल उसका प्रवेश हुआ था। सोमवार सुबह वह स्कूल गया था और स्कूल से लौटते वक्त सहोड़ा अड्डे के पास एक परचून की दुकान से सामान लेने के बाद रोड के किनारे खड़ा हुआ था, तभी शीशगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि बच्चे के ताऊ हरी किशन सैनी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सड़क के किनारे खड़ा हुआ था तभी अंधाधुंध रफ्तार से आई गाड़ी ने कुचल दिया
ब्रेकर नहीं होने से होते हैं हादसे शीशगढ़ धनेटा मार्ग और शीशगढ़ से बहेड़ी मार्ग पर आबादी क्षेत्र में ब्रेकर नहीं होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से ब्रेकर लगवाने की गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।