mahakumb

नौकरी का झांसा देकर 300 युवाओं से लाखों की ठगी, Retired Army Man है गिरोह का सरगना, जानें क्या है फर्जीवाड़े का बिहार कनेक्शन?

Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Jan, 2025 01:07 PM

300 youth cheated of lakhs by promising jobs

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 20 साल की एक युवती ने इतना बड़ा फर्जीवाड़ा किया है, जिसे सुनकर बड़े-बड़ों के कान खड़े हो जाएं। इस 20 साल की युवती को गैंग संचालक के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के द्वारा...

गाज़ीपुर (आरिफ अहमद) : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 20 साल की एक युवती ने इतना बड़ा फर्जीवाड़ा किया है, जिसे सुनकर बड़े-बड़ों के कान खड़े हो जाएं। इस 20 साल की युवती को गैंग संचालक के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के द्वारा कोचिंग में पढ़ने आने वाले छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए 10-10 लाख की वसूली की गई थी। इसके बदले में फर्जी जॉइनिंग लेटर और आई कार्ड थमा दिया गया था। 

ढाई सौ से 300 छात्रों को लगाया चूना 
इसके बाद छात्रों ने पुलिस में कंप्लेंट किया और पुलिस ने इन सभी लोगों पर एक-एक कर करीब आठ मुकदमे दर्ज कर दिए हैं और इन्हीं मुकदमों को आधार बनाते हुए पुलिस ने गैंग संचालक विनोद गुप्ता और सहयोगी कृष्ण उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य 9 सदस्य फरार चल रहे हैं। इन लोगों के द्वारा करीब ढाई सौ से 300 छात्रों से 10 से 15 लख रुपए लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया गया है।

बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने का किया वादा, घुमाया भी 
गाजीपुर के रेवतीपुर थाना के अंतर्गत नागदीलपुर ग्राम सभा में रिटायर्ड आर्मी मैन विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा बकसू बाबा अकादमी का संचालन पिछले कई सालों से किया जा रहा था। जहां पर सिर्फ गाजीपुर जनपद ही नहीं बिहार ,बंगाल, झारखंड के भी छात्र आकर कोचिंग करते थे। यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती थी और इसी का फायदा उठाकर कोचिंग संचालक विनोद कुमार गुप्ता ने आए हुए छात्रों को नौकरी का झांसा देकर सभी से 10-10 लाख वसूले। इसके बदले में उन्हें बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा किया। जिसके लिए वह सभी छात्रों को बिहार सचिवालय में घुमाने भी लेकर गया था। जिससे छात्रों को यह विश्वास हो जाए कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी।

बिहार सचिवालय जाने पर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा 
इसके पश्चात विनोद गुप्ता जिसके इस कारनामे में उसका बेटा, पत्नी सहित करीब आधा दर्जन से ऊपर लोग शामिल हैं। इन सभी लोगों ने मिली भगत कर पैसे के बदले सभी छात्रों को फर्जी जॉइनिंग लेटर और फर्जी आई कार्ड भी जारी कर दिया। जिसे लेकर जब छात्र बिहार के सचिवालय पहुंचे तब उन्हें अपने जोइनिंग लेटर के फर्जी होने की जानकारी हुई। इसके बाद से ही लगातार सभी अपने पैसे के लिए दबाव बना रहे थे और बार-बार विनोद कुमार गुप्ता की तरफ से पैसा वापस करने की बात भी कही जा रही थी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं हुआ तब पीड़ितों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

मुकदमों में कल 11 आरोपी नामजद 
अब तक दर्ज हुए कुल आठ मुकदमों में कल 11 आरोपी नामजद किए गए हैं। जिसमें से दो कृष्ण उपाध्याय उम्र 20 साल और विनोद गुप्ता जो कोचिंग का संचालक है उसे रेवतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। जबकि अभी इस मामले में 9 अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!