mahakumb

जान को जोखिम में डालकर युवती ने बनाई रील: रेलवे ब्रिज पर किया डांस, वीडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jan, 2025 06:50 PM

risking her life the girl made a reel danced on the railway bridge

आज कल युवाओं में रील का ऐसा बुखार चढ़ गया है कि जान को जोखिम डाल कर रील बना रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती रेलवे नियमों को ताक पर रेलवे ब्रिज पर रील बना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पर अपलोड किया है। रील वायरल होते ही...

हमीरपुर ( रवींद्र सिंह ): आज कल युवाओं में रील का ऐसा बुखार चढ़ गया है कि जान को जोखिम डाल कर रील बना रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती रेलवे नियमों को ताक पर रेलवे ब्रिज पर रील बना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पर अपलोड किया है। रील वायरल होते ही स्थानीय पुलिस के साथ आरपीएफ, जीआरपी युवती की खोजबीन करने लगी है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए फिलहाल युवती ने अपने अकाउंट से रील को दोपहर में अचानक डिलीट कर दिया है। यह रील चर्चा का विषय बनी हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र की घटना बताई जा रही है जहां पर युवती ने जान जोखिम में डालकर कानपुर बांदा रेलवे रूट के यमुना नदी पर बने पुल पर रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती को रील बनाने का शौक है। यह आए दिन सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर रील बनाकर सोशल मीडिया के अकाउंट में शेयर करती है। शनिवार को युवती ने एक रील अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड कर की थी। इस रील की शूटिंग कानपुर बांदा रेलवे रूट पर यमुना नदी पर बने ब्रिज पर की गई है। जबकि इस ब्रिज पर रेलवे ने फोटोग्राफी आदि करने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी युवती नियमों को धता बता कर रील बनाने में सफल हो गई।

सोशल मीडिया में इसके वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी,आरपीएफ उसकी तलाश में जुड़ गई है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है। आरपीएफ घाटमपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार  ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवती के पते की शिनाख्त कराई जा रही है। शिनाख्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!