mahakumb

खुशखबरी: UP रोडवेज में नौकरी पाने का मौका का सुनहरा मौका,  जानें भर्ती के नियम और शर्तें

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Jan, 2025 07:10 PM

good news golden chance to get a job in up roadways

उत्तर प्रदेश सरकार महिला युवतियों को लेकर बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल,  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग 05 हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जायेगा। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि भर्ती...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार महिला युवतियों को लेकर बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल,  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग 05 हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जायेगा। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ सीसीसी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों पर 5 प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

इन जिलों में होगी भर्ती
मंत्री ने कहा महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों हेतु अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जायेगा। महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिचालक पद पर भर्ती के लिए 06 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी, एवं 04 मार्च, 2025 को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा। 06 फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ एवं 04 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार मेले के माध्यम से होगी भर्तियां
दयाशंकर सिंह ने कहा ये भर्तियां रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का क्षेत्रवार अलग-अलग लिंक भी प्रोवाइड कराया जाएगा। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सभी मापदंडों का पूरा करने वाले अभ्यार्थियों को अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा।  हालांकि नियुक्ति किए गए अभ्यर्थियों को संविदा चालकों और परिचालकों के सामान मानदंड दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!