mahakumb

4 बदमाशों का एनकाउंटर कर शहीद हुए STF इंस्पेक्टर को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख और नौकरी का ऐलान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jan, 2025 11:56 PM

cm yogi paid tribute to the stf inspector who was martyred after killing

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में पुलिस मुठभेड़ में कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए मेरठ निवासी यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में पुलिस मुठभेड़ में कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए मेरठ निवासी यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा गृह जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद सुनील कुमार के नाम पर करने की भी घोषणा की है। सीएम योगी ने बलिदानी सुनील के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस शोक की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। सरकार की ओर से शहीद के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार देर रात को एसटीएफ मेरठ की टीम से मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक लाख के इनामी समेत चार बदमाश मारे गए थे। वहीं बदमाशों की 3 गोली से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हुए थे। बुधवार को गुरूग्राम में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!