Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jan, 2025 11:56 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में पुलिस मुठभेड़ में कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए मेरठ निवासी यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में पुलिस मुठभेड़ में कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए मेरठ निवासी यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा गृह जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद सुनील कुमार के नाम पर करने की भी घोषणा की है। सीएम योगी ने बलिदानी सुनील के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस शोक की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। सरकार की ओर से शहीद के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार देर रात को एसटीएफ मेरठ की टीम से मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक लाख के इनामी समेत चार बदमाश मारे गए थे। वहीं बदमाशों की 3 गोली से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हुए थे। बुधवार को गुरूग्राम में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।