Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jan, 2025 04:45 PM
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस सांसद पर एक महिला ने शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर चार साल तक शोषण करने का आरोप...
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस सांसद पर एक महिला ने शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर चार साल तक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच भी शुरू हो गई है। बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई हैं।
पुलिस ने पीड़िता को मुहैया कराई सुरक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने 15 जनवरी 2025 को सांसद राकेश राठौर पर शादी करने के साथ ही राजनीतिक करियर बनाने में मदद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामले की शिकायत की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर 17 जनवरी को नगर कोतवाली में सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पीड़िता ने यह भी दावा किया कि सांसद राकेश राठौर ने उसे धमकियां भी दीं थीं। जिसके चलते पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई है।
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया पीड़िता का बयान
इस मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया। साथ ही धारा 164 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है।