mahakumb

नाबालिक किशोर से गैंगरेप, दो हफ्तों से पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल टेस्ट, परिजनों को गाली देकर भगा दे रहे SHO

Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jan, 2025 12:59 PM

3 youths raped a minor teenager

देवरिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिक किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर लगाया है। आरोप है कि तीनों युवकों ने नशीली दवा खिलाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। किशोर जीवन और...

देवरिया (विशाल चौबे) : देवरिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिक किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर लगाया है। आरोप है कि तीनों युवकों ने नशीली दवा खिलाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। किशोर जीवन और मौत से जूझ रहा है। मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती है।

पुलिस ने अब तक नहीं कराया मेडिकल परीक्षण  
बता दें कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किशोर का न तो मेडिकल परीक्षण कराया है और न ही मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित  परिवार कई दिनों से मुकदमा दर्ज कराने के लिये थाने का चक्कर काट रहा है। लेकिन रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। जिसके बाद एसपी विक्रांत वीर ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल मुक़दमा दर्ज कराया। 

जानें घटना का पूरा प्रकरण 
गौरतलब हो कि रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दो सप्ताह पूर्व गांव के ही तीन युवकों ने एक नाबालिक किशोर को नशीली दवा खिलाकर और उसके साथ बारी-बारी से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। किसी तरह किशोर अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को आप बीती बताई परिजनों ने 112 पुलिस को तत्काल सूचना दी। नाबालिक किशोर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद से किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। आज भी नाबालिक किशोर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। 

SHO गाली देकर थाने से भगा दे रहे - परिजन 
वहीं पीड़ित के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि हम लोग दो सप्ताह से रुद्रपुर कोतवाली का लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां के एसएचओ रतन कुमार पांडे ना तो हमारे बच्चे का मेडिकल परीक्षण करवा रहे हैं और  ना ही मुकदमा दर्ज कर रहे  हैं। हमें गाली देकर थाने से भगा दे रहे हैं। य़ह मामला जैसे ही एसपी विक्रांत वीर के सामने आया, उन्होंने तत्काल मुक़दमा दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

मुंबई में भी नाबालिक किशोर से किया था दुष्कर्म
ऐसा बताया जाता है कि पीड़ित नाबालिक को नौकरी का झांसा देकर कुछ दिन पूर्व तीनों आरोपी मुंबई भी ले गये थे और वहां भी नाबालिक किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। किसी तरह किशोर इनके चंगुल से मुंबई से भाग कर अपने गांव आ गया, लेकिन यह दरिंदे भी गांव पहुंच गए और किशोर को डरा धमका कर अप्राकृतिक दुष्कर्म करते रहे। वहीं बीते दो सप्ताह पूर्व भी इन वहशी दरिंदों ने नाबालिक किशोर से नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। 

जब घटना की जानकारी परिजनों ने रूद्रपुर SHO रतन कुमार पांडे को दी तो पीड़ित परिवार पर ही SHO आग बबूला हो गए और थाने से गाली देकर भगा दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि रुद्रपुर थाने में कई बार चक्कर लगाने के बाद भी थानाध्यक्ष ने कोई कार्यवाही नहीं किया और केवल जांच का आश्वासन देते रहे। अब हमें न्याय चाहिये। वहीं एसपी विक्रांत वीर ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कराया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!