'22 जनवरी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना 15 अगस्त 1947 था', प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोले चंपत राय

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Dec, 2023 12:28 PM

22 january is as important as 15 august

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही है। यह समारोह 22 जनवरी 2024 को होगा और रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान...

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही है। यह समारोह 22 जनवरी 2024 को होगा और रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस दिन को लेकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का एक बयान सामने आया है। उन्होंने 22 जनवरी की तुलना 15 अगस्त से की है। उन्होंने कहा कि यह दिन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना आजादी का था।

PunjabKesari
जाने क्या बोले चंपत राय
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को कहा कि '22 जनवरी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 15 अगस्त 1947 था, जितना कारगिल को वापस प्राप्त करना था, जितना 1971 में एक लाख सैनिकों की नजरबंदी महत्वपूर्ण थी, यह उतना ही महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण को लेकर अयोध्या के लोगों में संतुष्टि की भावना है, जो 'भारत को एकजुट करने का साधन' बन गया है। सन् 1983 के बाद पूरे भारत से अयोध्या के लोग, आस-पड़ोस की छोटी-छोटी रियासतें, पुजारी, शिक्षक और सभी साधु-संत इससे जुड़ने लगे हैं। जो विषय सिर्फ अयोध्या तक ही सीमित था। यह पूरे देश के सम्मान का विषय है।

यह भी पढ़ेंः 30 दिसंबर को रामनगरी आएंगे PM मोदी; एयरपोर्ट से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करेंगे रोड शो, देंगे हजारों करोड़ की सौगात

PunjabKesari
तेजी से चल रही कार्यक्रम की तैयारियां
बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले चार हजार साधु संत रहेंगे और देश-विदेश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी राम लला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यह कार्यक्रम बहुत भव्य और दिव्य होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!