Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Jan, 2025 01:02 PM
महापुरुषों की जयंती को आमतौर पर औपचारिकता के तौर पर मनाया जाता रहा है लेकिन झांसी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति शाखा पारीछा के नेतृत्व में सावित्री बाई फुले की 194वीं जयंती का आयोजन...
झांसी (शहजाद खान) : महापुरुषों की जयंती को आमतौर पर औपचारिकता के तौर पर मनाया जाता रहा है लेकिन झांसी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति शाखा पारीछा के नेतृत्व में सावित्री बाई फुले की 194वीं जयंती का आयोजन अम्बेडकर भवन, सुगत बुद्ध विहार पारीछा में किया गया। जयंती के उपलक्ष में समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर (यथार्थ हॉस्पिटल), रक्तदान शिविर (राजकीय रक्तकोष झाँसी) द्वारा आयोजित किया गया।
60-70 बच्चों को वितरित हुए बैग एवं स्टेशनरी
बता दें कि समिति ने लगभग 60 से 70 बच्चों को बैग एवं स्टेशनरी वितरित की। इस कार्यक्रम में धर्म गुरु भन्ते सुमित रतन, भन्ते प्रज्ञा शील द्वारा बुद्ध वंदना कर बुद्ध धर्म का प्रचार प्रसार किया। इसके अलावा परियोजना मुख्य महाप्रबंधक इं राधेमोहन द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें छोटी बच्ची सारविका द्वारा सावित्री बाई फुले पर गीत प्रस्तुत किया गया। अंत में समिति के परियोजना अध्यक्ष इं अमित सुमन द्वारा सफल कार्यक्रम हेतु सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में कौन-कौन उपस्थित रहा
कार्यक्रम का संचालन इं शैलेन्द्र गौतम ने किया। इस मौके पर परीक्षा परियोजना प्रशासन से इंजीनियर अनुग्रह रवि, इंजीनियर आर एन श्रीवास्तव,राजीव दीक्षित,समिति के संरक्षक इं चन्द्रमा प्रसाद (अधीक्षण अभियंता), इंजीनियर मनोज बागीश (अधीक्षण अभियंता), इंजीनियर निशिथ शर्मा, इंजीनियर डी के सिंह, इं दिवाकर शुक्ला, इंजीनियर राकेश कुमार, इंजीनियर त्रिभुवन सिंह ,समिति के सलाहकार इंजीनियर नरेंद्र कुमार (अधिशासी अभियंता),इं महेश प्रताप (अधिशासी अभियन्ता), इं प्रभात उमराव, इं पवन गौरव(परियोजना सचिव ), इं राजेश सिंह इं बिपिन आर्या, राजीव कुमार, विजय गोयल, प्रदीप कुमार सुभाष, चंद्रा ,ब्रह्म प्रकाश,, संतोष कुमार, सुशील कुमार,वर्षा वर्मा,नीरज,संजय,इं देवी लाल,इं जसवंत सिंह,राजेन्द्र,अनीश,मनमोहन, नीरज,ब्रजेश, कमलेश चौधरी,मनोहर लाल DRO, कैलाश अमीन, एवं समस्त सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।