अयोध्या पहुंचे 11 पत्थरों पर नहीं बन सकी रामलला की मूर्ति निर्माण की सहमती,  ट्रस्ट के सदस्यों और मूर्ति विशेषज्ञों में मंथन जारी

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Mar, 2023 09:42 AM

11 stones that reached ayodhya could not agree to build the idol of ramlala

प्रभु श्री रामलला की अचल मूर्ति के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और मूर्ति कला के विशेषज्ञ नामचीन मूर्तिकारों औऱ चित्रकारों के बीच मंथन किया गया। फिलहाल अभी तक आए किसी भी पत्थर पर मूर्ति निर्माण के लिए आपसी सहमति...

अयोध्याः प्रभु श्री रामलला की अचल मूर्ति के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और मूर्ति कला के विशेषज्ञ नामचीन मूर्तिकारों औऱ चित्रकारों के बीच मंथन किया गया। फिलहाल अभी तक आए किसी भी पत्थर पर मूर्ति निर्माण के लिए आपसी सहमति नहीं बन सकी है।

PunjabKesari

अभी और पत्थर आना बाकी, विचार किया जा रहाः गोविंद देव गिरी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी के अनुसार रामलला के अचल विग्रह निर्माण के लिए पत्थरों पर मंथन का दौर जारी है। कर्नाटक से आये पत्थरों में स्काई ब्लू दिख रहा है, मूर्ति विशेषज्ञों को डर है कि आगे चलकर पत्थर पूरा काला हो सकता है। अभी 1 माह का समय शेष है, 1 माह के अंदर आए पत्थरों पर विचार किया जाएगा। अभी उड़ीसा से भी पत्थर आना बाकी है, अभी तक कुल 11 पत्थर रामनगरी पहुंचे हैं। पत्थरों पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मूर्ति कला के विशेषज्ञों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर पत्थरों की गुणवत्ता और आयु को लेकर जानकारी ली है। 

PunjabKesari

मैसूर की शिला से बन सकती है रामलला की मूर्ति
खबरों के मुताबिक नीलांबुज श्याम रंग वाले 51 इंच के भगवान रामलला की खड़ी मूर्ति ही राम मंदिर के मूल गर्भगृह में विराजमान होगी। अप्रैल से मूर्ति को तैयार करने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए कर्नाटक के मैसूर से आई शिला पर सहमति बन गई है, फिलहाल अभी फैसले पर ट्रस्ट की अंतिम मुहर लगना बाकी है।

PunjabKesari

कमल दल पर खड़े 51 इंच के रामलला की होगी मूर्ति
महाराष्ट्र के शिल्पकार वासुदेव कामत ने बताया कि राम लला की मूर्ति खड़ी ही बनाई जाएगी। इस मूर्ति में रामलला धनुष तीर लिए हुए हैं। 5 वर्ष की आयु वाले रामलला की मूर्ति 51 इंच की होगी। गर्भगृह में रामलला पैडिस्टल के ऊपर 10 इंच का एक कमल दल पर होंगे। इस चित्र में कुछ प्रभाव और उसकी मजबूती को लेकर बदलाव किए जाने हैं। इसके साथ ही बाद में जो मुकुट और गहने डाले जाने हैं। उसके लिए भी व्यवस्था इस मूर्ति में करनी होगी। इसके लिए सभी शिल्पकारों ने अपने मत दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!