Edited By Ramkesh,Updated: 01 Feb, 2025 07:59 PM
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामले में बलात्कार के आरोपी युवक और किशोरी को अगवा करने में कथित तौर पर उसकी मदद करने वाले...
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामले में बलात्कार के आरोपी युवक और किशोरी को अगवा करने में कथित तौर पर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को 26 जनवरी की शाम को ओझा का छपरा गांव निवासी प्रकाश चौहान (19) ने अमित उर्फ चंदन (22) की मदद से अगवा कर लिया।
पुलिस के अनुसार, प्रकाश ने किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। बांसडीह रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश पांडेय ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर प्रकाश और अमित के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पांडेय के मुताबिक, पुलिस ने किशोरी को अपहर्ताओं के चंगुल से शुक्रवार को मुक्त करा लिया और दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।