वाराणसी: नर्स से अभद्रता के आरोप में जमाती को भेजा गया जेल

Edited By Ajay kumar,Updated: 06 Apr, 2020 02:52 PM

varanasi jamati sent to jail on charges of indecency from nurse

पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती एक जमाती को नर्स से अभद्रता के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

वाराणसी: पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती एक जमाती को नर्स से अभद्रता के आरोप में जेल भेज दिया गया है। पीड़ित नर्स ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। जिसपर डीएम वाराणसी ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश देते हुए आरोपी जमाती के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती एक जमाती डॉक्टरों के साथ अभद्रता कर रहा है। हालांकि जांच रिपोर्ट में वह नेगेटिव पाया गया है। इसको देखते हुए मामले को संज्ञान लेकर उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है और जेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का कोई व्यक्ति स्वास्थ्य टीम के साथ अभद्रता करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!