Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Apr, 2025 02:30 AM

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के बृहस्पतिवार रात धार्मिक ग्रंथ कुरान के पन्ने फाड़ने वाले आरोपी युवक को पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी है।
Shahjahanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के बृहस्पतिवार रात धार्मिक ग्रंथ कुरान के पन्ने फाड़ने वाले आरोपी युवक को पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी है।
मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि थाना जलालाबाद में तहसील रोड पर एक दुकान के सामने बृहस्पतिवार रात धार्मिक ग्रंथ कुरान के कुछ पन्ने फटे मिले थे। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते मुस्लिम समाज के भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे। सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस तैनात की गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।
युवक सड़क पर धार्मिक ग्रंथ के पन्ने फेंकता नजर आया
द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पुलिस को नजीम नाम के युवक सड़क पर धार्मिक ग्रंथ के पन्ने फेंकता नजर आया था। जोकि जलालाबाद कस्बे का ही रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार बताया गया। जलालाबाद पुलिस ने 4 अप्रैल को नजीम पुत्र सिराज अहमद निवासी मोहल्ला नवीन नगर के खिलाफ थाना जलालाबाद में सामाजिक सौहार्द खराब किये जाने की नियत से धार्मिक पुस्तक के कुछ पन्नों को फाड़कर फैकने के सम्बन्ध में धारा 298/196 (1)b BNS मुकदमा पंजीकृत किया था।
राजेश ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज आरोपी नजीम को प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।