Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Jan, 2025 12:42 PM
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल गए...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
हादसे के बाद चालक फरार
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जलालाबाद थाना क्षेत्र के कटियूली गांव का है। यहां पर जहां महुआ गोरा गांव के लोग कटियूली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी के बाद जब ये लोग कार से घर लौट रहे थे, तो रात करीब एक बजे कटियूली गांव से कुछ दूरी पर ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में हुई इनकी मौत
इस हादसे में मरने वालों में राहुल यादव (दहेना गांव), आकाश, विनय, और गोपाल (गौरा गांव) शामिल हैं। हादसे के बाद दो लोग रजत और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर बरेली मोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस हादसे के बाद जांच पड़ताल में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।