Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Aug, 2024 11:07 AM
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक दलित परिवार की गांव के ही कुछ दबंगों ने पीआरबी पुलिस के सामने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पीआरबी पुलिस के सामने दबंगों द्वारा दलित परिवार की लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो...
Barabanki News: (अर्जुन सिंह) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक दलित परिवार की गांव के ही कुछ दबंगों ने पीआरबी पुलिस के सामने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पीआरबी पुलिस के सामने दबंगों द्वारा दलित परिवार की लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दबंग की पिटाई से दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। वहीं इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गांव के दबंगों पर मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जल्द ही अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बाराबंकी जनपद में फतेहपुर थाना क्षेत्र के महानपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि इस गांव के रहने वाले जोखी गौतम ने अपने खेत पर खम्भे लगाए थे। जोखी गौतम द्वारा अपने खेतों पर लगाए गए खम्भों को गांव के ही नरेंद्र यादव व उनके पारिवारी जनों ने उखाड़ दिए। जब इस बात की शिकायत जोखी गौतम ने नरेंद्र यादव से की तो वह आग बबूला हो गए। उन्होंने बताया कि तुमने जो खंबे लगाए हैं वह हमारे खेत में लगे हुए हैं। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद जोखी गौतम ने पीआरबी पुलिस को डायल 112 पर इसकी सूचना दी। विवाद की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में डायल 112 पुलिस गांव पहुंच गई।
पुलिस को सूचना देने से आग बबूला हुए नरेंद्र यादव और उसके परिजनों ने लाठी-डंडा से जोखी गौतम व उनके परिवार पर हमला बोल दिया। दबंग नरेंद्र यादव और उसके पारिवारी जन लाठी डंडों से डायल 112 पुलिस के सामने ही दलित परिवार को पीटते रहे। पुलिस वालों ने किसी तरह दबंगों के चंगुल से दलित परिवार को बचाया, लेकिन तब तक दो महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग इस पिटाई में गंभीर रूप से घायल हो गए। आधा दर्जन घायलों में से 3 की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के महानपुर गांव के रहने वाले जोखी गौतम ने अपने खेत पर खम्भे लगाए थे, जिन्हें गांव के ही नरेंद्र यादव और उनके परिवार जनों ने उखाड़ दिए। जोखी गौतम जब इसका विरोध किया तो नरेंद्र यादव और उनके परिवार के लोगों ने जोखी गौतम और उनके परिवार के लोगों को मारा पीटा। इसके संदर्भ में थाना फतेहपुर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी नरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है, और अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।