Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Aug, 2024 02:32 PM
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के मुख्यालय से सटे शिवरामपुर कस्बे में किराए के मकान में रह रहे प्रदोष पटेल ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर...
Chitrakoot News: (वीरेंद्र शुक्ला) उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के मुख्यालय से सटे शिवरामपुर कस्बे में किराए के मकान में रह रहे प्रदोष पटेल ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाकर हत्यारे पति को गिरफ्तार किया। पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि कोतवाली कर्वी क्षेत्र के सपहा गांव निवासी प्रदोष पटेल शिवरामपुर में दुकान करता है। लेना बाबा प्रसिद्ध मंदिर के पास मुंगी पटेल के मकान में वह किराए पर अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह अपनी (34 साल) पत्नी खुशबाला और एक बेटी के साथ शिवरामपुर में रह रहा था। शनिवार की रात अज्ञात कारणों के चलते प्रदोष ने अपनी पत्नी कुशबाला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। आसपास के रहने वाले लोगों ने चीख पुकार सुनी तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने हत्यारे पति के पास से बरामद किया खून से सना चाकू
घटना की जानकारी होते ही शिवरामपुर चौकी प्रभारी सत्यम पति त्रिपाठी और सीओ सिटी राजकमल मौके पर पहुंच गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पति प्रदोष पटेल ने घर का दरवाजा बंद करके खुद को अंदर कैद कर लिया। वहीं अंदर उसकी मासूम बेटी रो रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और हत्यारे पति प्रदेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी ने बताया कि प्रदोष पटेल से घटना की वजह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है उसके पास खून से सना चाकू बरामद हुआ है।