Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Jan, 2025 04:27 PM
बरेली के रामनगर में प्रेमी की नाराजगी का बदला लेने के लिए प्रेमिका ने उसकी सात साल की भतीजी को जहर दे दिया। बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने लोकलाज में कार्रवाई न करने का फैसला लिया। इसके बावजूद युवती के घरवाले हमलावर हो गए, और...
बरेली (जावेद खान) : बरेली के रामनगर में प्रेमी की नाराजगी का बदला लेने के लिए प्रेमिका ने उसकी सात साल की भतीजी को जहर दे दिया। बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने लोकलाज में कार्रवाई न करने का फैसला लिया। इसके बावजूद युवती के घरवाले हमलावर हो गए, और युवती ने दूसरी बच्ची को भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आंवला थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है।
मीठी चीज में मिलाकर खिलाया जहर
आंवला के रामनगर निवासी रामलखन ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी सात साल की बेटी नैना रविवार शाम गली में खेल रही थी। मोहल्ले की युवती लाड़ो उसे चीज दिलाने के बहाने ले गई और कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। बच्ची की मां ने उसे ऐसा करके भागते देख लिया। पूछने पर बेटी ने बताया कि युवती ने उसे मीठी चीज के साथ कुछ खिलाया है, जो कड़वा लग रहा है। कुछ देर बाद बेटी की हालत खराब होने लगी। वह उसे लेकर आंवला के निजी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने युवती व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
बच्ची के पिता ने बताया कि बात बढ़ाने के बजाय उन्होंने खामोश रहना बेहतर समझा। वह सोमवार दोपहर बच्ची का शव दफनाने रामगंगा जा रहे थे। तभी आरोपी युवती और उसके घरवाले वहां आ गए। वह धमकाने लगे कि अभी एक बेटी की मौत हुई है, दूसरी बेटी की मौत के लिए भी तैयार रहना। तब वह लोग शव लेकर आंवला थाने पहुंचे। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर युवती व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
बच्ची के चाचा से थे युवती के प्रेम संबंध
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बच्ची के चाचा से आरोपी युवती के प्रेम संबंध थे। गांव में दोनों के संबंध की चर्चा ज्यादा फैल गई तो कुछ दिनों पहले दोनों परिवारों में काफी तनातनी हो गई थी। तब प्रेमी के घरवालों ने उसे गांव से बाहर काम करने भेज दिया। बताते हैं युवती ने जब फोन पर प्रेमी से बात करने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया। तब युवती बेहद गुस्से में आ गई और उसे सबक सिखाने की चेतावनी दे दी। इसी का बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठा लिया।