थाने पहुंची पत्नी ने खोली पोल, बोली- 'मेरे पति के पास हैं नकली कागजात'... पुलिस भी रह गई दंग!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Jun, 2025 07:02 AM

shamli news my husband has many fake documents wife complains

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोहल्ला सरवर पीर की रहने वाली एक महिला मनीषा ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीषा ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि उसके पति इंतजार के पास कई फर्जी...

Shamli News (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोहल्ला सरवर पीर की रहने वाली एक महिला मनीषा ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीषा ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि उसके पति इंतजार के पास कई फर्जी दस्तावेज हैं और उसे शक है कि वह देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल हो सकता है।

ढाई साल से घर नहीं आया पति
मनीषा ने बताया कि उसका पति इंतजार पिछले ढाई साल से घर नहीं आया है और उससे बातचीत भी बहुत कम होती है। हाल ही में जब वह घर की सफाई कर रही थी, तो उसे कुछ पुराने कागजात मिले। जब उसने उन्हें ध्यान से देखा, तो पता चला कि उसके पति के नाम से कई आधार कार्ड और अलग-अलग फोटो लगे शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाए गए हैं।

शादीशुदा होते हुए भी खुद को दिखाया कुंवारा
मनीषा को उस वक्त और ज्यादा झटका लगा, जब उसे एक ऐसा प्रमाण पत्र मिला, जिसमें उसके पति ने खुद को अविवाहित बताया था। जबकि मनीषा से उसकी शादी हो चुकी है और उनके 2 बच्चे भी हैं।

कोतवाली पहुंचकर दी शिकायत
इन फर्जी दस्तावेजों को देखकर मनीषा ने ये बात अपने परिजनों को बताई। फिर वह अपने परिवार के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मनीषा ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि अगर भविष्य में उसके पति की संलिप्तता किसी देश विरोधी गतिविधि में पाई जाती है, तो वह इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा की गई शिकायत की क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच की गई, जो सही पाई गई है। कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच में नए तथ्य सामने आएंगे, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!