mahakumb

सोशल मीडिया पर रील बनाने की लत बनी जानलेवा, बाइक रेस के दौरान 2 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Mar, 2025 09:10 AM

making reels during bike racing proved costly two youths died

Badaun News: आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने की आदत कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकती है, और ऐसा ही एक दिल दहला देने वाल हादसा उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुआ है। जहां 2 तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर...

Badaun News: आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने की आदत कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकती है, और ऐसा ही एक दिल दहला देने वाल हादसा उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुआ है। जहां 2 तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक युवक बाइक चलाते हुए रील बना रहा था।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार शाम बिसौली कोतवाली क्षेत्र के असफपुर रोड पर हुई। पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय नेकपाल फैजगंज बेहटा क्षेत्र के सांडोला गांव का निवासी था। वह असफपुर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मोहकमपुर गांव के पास उसकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान 24 वर्षीय अमर प्रताप के रूप में हुई, जो कौरैरा गांव का रहने वाला था। जांच में पता चला कि अमर प्रताप ने अपनी बाइक के हैंडल पर मोबाइल फोन माउंट कर रखा था और वह रील बना रहा था। तेज रफ्तार में होने के कारण अमर प्रताप को सामने आती हुई नेकपाल की बाइक नहीं दिखाई दी और दोनों की बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।

दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही हो गई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानिए, क्या कहना है अपर पुलिस अधीक्षक के.के. सरोज का?
बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के.के. सरोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमर प्रताप का ध्यान मोबाइल फोन की स्क्रीन पर था, जिससे वह सामने आती हुई बाइक नहीं देख सका। इस कारण यह भयानक हादसा हुआ। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते वक्त पूरी सतर्कता बरतें और मोबाइल फोन जैसे लापरवाहियों से बचें, क्योंकि यह किसी की जान ले सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!