Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jan, 2025 11:31 AM
Amroha News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसे बेहोश कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और फिर उन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। यह...
Amroha News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसे बेहोश कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और फिर उन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। यह मामला पांच साल पुराना है, लेकिन अब पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है और आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है
जानिए, क्या है पूरा मामला?
पीड़िता के अनुसार, वह पांच साल पहले गांव में रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर रिजवान के क्लीनिक पर दवाई लेने गई थी। रिजवान ने उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और फिर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। उन्हें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया और शादी करने का वादा किया। लेकिन बाद में उसने अपना वादा तोड़ दिया।
परिजनों ने शादी कराई, लेकिन रिजवान ने किया परेशान
पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी संभल जनपद में कर दी, लेकिन रिजवान ने उसकी ससुराल में कॉल करना शुरू कर दिया। पति को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उसने तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी मुरादाबाद जनपद के गांव में कर दी, लेकिन रिजवान ने फिर से उसकी ससुराल में कॉल करना शुरू कर दिया और पति को प्रेम संबंध के बारे में बता दिया, जिससे उसकी दूसरी शादी भी टूट गई।
पीड़ित परिवार ने पुलिस में दी तहरीर
पीड़िता ने बताया कि रिजवान अभी भी उसे परेशान कर रहा है और फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा है। अधिक परेशान होकर उसने डिडौली कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में रिजवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
जानिए, क्या कहना है पुलिस का?
इस मामले में पुलिस ने आरोपित रिजवान के विरुद्ध दुष्कर्म, अश्लील फोटो और वीडियो बनाने और प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि वह आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।