Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Jan, 2025 06:14 PM
प्रतापगढ़ जिले में हिंदू लड़कियों के प्रति आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने आमिर हाशमी नामक एक शक्स को गिरफ्तार किया है। यह शक्स लगातार सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री पोस्ट कर रहा था। साथ ही अपने इंस्टाग्राम...
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ जिले में हिंदू लड़कियों के प्रति आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने आमिर हाशमी नामक एक शक्स को गिरफ्तार किया है। यह शक्स लगातार सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री पोस्ट कर रहा था। साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ऐसी रील्स डालीं थीं, जिसमें उसने हिंदू समुदाय की लड़कियों को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लीलापुर थाना क्षेत्र के निवासी मुस्लिम शख्स आमिर हाशमी को अपनी हिरासत में ले लिया है। इस शख्स के कई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आमिर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने में लगी है कि इस तरह की गतिविधियों में आमिर के साथ कोई और शामिल था या नहीं।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की भगवा रंग का कुरता पहन कर मंदिर से पूजा कर बाहर निकल रही है। वहीं एक लड़का टोपी लगाकर मंदिर के बाहर खड़ा दिख रहा है। लड़की मंदिर से बाहर आती है और लड़के से गले लग जाती है। इस दौरान बैकग्राउंड में आपत्तिजनक गाना बज रहा है। जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई है। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।