जोशीमठ को लेकर CM पुष्कर सिंह धामी आज शीर्ष अधिकारियों के साथ करेंगे High Level Meeting

Edited By Nitika,Updated: 06 Jan, 2023 09:16 AM

dhami will hold high level meeting with officials

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ में भूस्खलन और मकानों में आई दरारों को लेकर मैं आज शाम देहरादून में शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं कल यानि शनिवार को जोशीमठ जाऊंगा और स्थिति का जायजा...

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ में भूस्खलन और मकानों में आई दरारों को लेकर मैं आज शाम देहरादून में शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं कल यानि शनिवार को जोशीमठ जाऊंगा और स्थिति का जायजा लूंगा। भाजपा की ओर से भी एक टीम वहां भेजी गई है।

PunjabKesari

रेलवे भूमि के अतिक्रमण मामले पर धामी का बयान
रेलवे भूमि के अतिक्रमण मामले पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि हमने कहा था कि कोर्ट के आदेश अनुसार सरकार काम करेगी। मामला रेलवे और कोर्ट के बीच था हम इसमें कहीं नहीं थे। कुछ लोगों ने विरोध की राजनीति के कारण अनावश्यक रूप से ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की कि सब सरकार कर रही है।

PunjabKesari

SC ने लोगों को दी बड़ी राहत
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रेलवे की जमीन पर दशकों पुराने कथित ‘अतिक्रमण' हटाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश पर ‘मानवीय आधार' पर रोक लगाकर गुरुवार को 4000 से अधिक परिवारों को अंतरिम राहत दी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!