आशा वर्कर की तलवार से हमला कर निर्मम हत्या, मौके पर मिला हत्यारे का आधार कार्ड, परिजन बोले...

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Feb, 2025 09:38 AM

asha worker killed by attacking with sword

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आशा वर्कर ज्योति (35) पर नकाबपोश युवक ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आशा वर्कर ज्योति (35) पर नकाबपोश युवक ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

जानिए, पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के टेहरका गांव की निवासी ज्योति की शादी लगभग 12 वर्ष पहले झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नाथ की कोठी निवासी लखन से हुई थी। उनके 2 बच्चे हैं, एक 9 वर्ष का लड़का और 6 वर्ष की लड़की। घटना के दिन लखन दोपहर करीब 12 बजे काम पर चला गया। ज्योति छत पर गेहूं धो रही थी, जबकि बच्चे नीचे के कमरे में थे। वहीं ज्योति की सास अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के लिए भर्ती थीं। इसी दौरान, एक युवक जिसने अपना चेहरा गमछा से ढका हुआ था, छत पर आया और ज्योति पर तलवार से हमला कर दिया। उसने ज्योति के पेट, हाथ-पैर और सिर पर कई वार किए। इसके बाद वह सीढ़ियों से भाग निकला।

बच्चों की चीख-पुकार
नीचे कमरे में मौजूद दोनों बच्चे, जब उस युवक को खून लगी तलवार के साथ आते देखे तो वे डर गए और उसकी जाने के बाद जोर-जोर से चीखने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग, जिनमें ज्योति की जेठानी भी थीं, मौके पर पहुंचे। उन्होंने लखन को सूचित किया, जिसके बाद सभी ज्योति को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की जांच
लखन के मुताबिक, घटनास्थल पर एक युवक का आधार कार्ड मिला है, जो बरुआसागर निवासी अंकित पुरोहित का है। लखन ने बताया कि यह युवक कुछ महीने पहले भी उनके घर आया था और उस समय उसके साथ दो अन्य लोग भी थे। तब परिजनों के साथ उसका विवाद हुआ था। ज्योति की जेठानी ने बताया कि आरोपी ने पहले 2-3 बार घर के आसपास चक्कर लगाए, और जब ज्योति घर में गई, तभी उसने हमला किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें युवक हाथ में तलवार लेकर जाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, ज्योति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!