वाराणसी: गंगा में प्रवाहित हुईं अरुण जेटली की अस्थियां, बेटे रोहन ने निभाई रस्में

Edited By Deepika Rajput,Updated: 08 Sep, 2019 03:57 PM

arun jaitley bones flowed into the ganges in varanasi

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां रविवार को वाराणसी की पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित की गईं। बीजेपी काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि दिवंगत नेता के पुत्र रोहन जेटली ने मणिकर्णिका घाट पर वैदिक विधि-विधान पूरा करने के...

वाराणसीः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां रविवार को वाराणसी की पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित की गईं। बीजेपी काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि दिवंगत नेता के पुत्र रोहन जेटली ने मणिकर्णिका घाट पर वैदिक विधि-विधान पूरा करने के बाद अस्थियों को गंगा की लहरों के बीच प्रवाहित किया।

इससे पहले पार्टी के नीची बाग स्थित नगर कार्यालय में स्वर्गीय जेटली के अस्थि कलश पर बीजेपी नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को याद किया। इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीब माने जाने वाले पूर्व वित्त केंद्रीय मंत्री जेटली का निधन 24 अगस्त को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हो गया था। वह 66 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार 25 अगस्त को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!