चलती ट्रेन से उतरते वक्त फिसला युवक, GRP ने बचाया… लेकिन जेब में हाथ लगते ही खुला बड़ा राज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 01:38 PM

a young man slipped while getting off a moving train grp saved him

Sultanpur News: सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह संतुलन खो बैठा और गिरने ही वाला था कि पास में खड़े GRP जवान ने दौड़कर उसे थाम लिया। लेकिन...

Sultanpur News: सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह संतुलन खो बैठा और गिरने ही वाला था कि पास में खड़े GRP जवान ने दौड़कर उसे थाम लिया। लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया।

चलती ट्रेन से उतरते वक्त फिसला युवक, GRP जवान ने बचाया–जेब से मिले चोरी के मोबाइल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, GRP जवान जब युवक को संभाल रहे थे, तभी उनका हाथ उस व्यक्ति की जेब से टकराया, जिसमें कुछ मोबाइल फोन छिपे हुए थे। शक होने पर जब तलाशी ली गई, तो युवक के पास से 3 मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन सख्ती के बाद उसने अपना नाम मोहसिन, निवासी दिबियापुर, जनपद औरैया बताया और चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया।

पूछताछ में कबूला मोबाइल चोरी का जुर्म, रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में करता था वारदात
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने ये मोबाइल अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग ट्रेनों से चुराए थे। चोरी किए गए फोन में एक रियलमी 9i, एक जिओमी और एक अन्य फोन शामिल है, जिन्हें वह सस्ते दामों में राहगीरों को बेच देता था। GRP को उसकी लंबे समय से तलाश थी, और आखिरकार एक इत्तेफाक ने उसे पकड़वा दिया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!