mahakumb

UP News: टैटू बनवाने का शौक पड़ गया महंगा! मऊ जिला जेल में 5 कैदी पाए गए HIV पॉजिटिव

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Mar, 2025 07:20 AM

5 prisoners found hiv positive in mau district jail

Mau News: उत्तर प्रदेश की मऊ जिला जेल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिला जेल में हाल ही में स्वास्थ्य जांच के दौरान 5 कैदी HIV संक्रमित पाए गए। जेल अधीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक, ये मामले पिछले एक...

Mau News: उत्तर प्रदेश की मऊ जिला जेल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिला जेल में हाल ही में स्वास्थ्य जांच के दौरान 5 कैदी HIV संक्रमित पाए गए। जेल अधीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक, ये मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं। जेल में पहले से ही 9 अन्य कैदी HIV संक्रमित हैं। इस समय बाकी सभी कैदियों की जांच की जा रही है। संक्रमित कैदियों को विशेष डाइट और दवाओं की व्यवस्था की गई है।

मऊ  जेल में कुल 1,095 कैदी  हैं बंद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला जेल के फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ संक्रमित कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में अपनी पीठ और हाथ पर टैटू बनवाए थे। संभावना जताई जा रही है कि यह संक्रमण संक्रमित सुई के इस्तेमाल से हुआ है। जेल अधिकारियों के अनुसार, मऊ जेल में कुल 1,095 कैदी बंद हैं।

क्या टैटू बनवाने से होता है HIV संक्रमण का खतरा?
बताया जाता है कि हां, टैटू बनवाने से HIV संक्रमण का खतरा हो सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब टैटू बनाने में इस्तेमाल की गई सुई या उपकरण संक्रमित हों। यदि टैटू बनाने के दौरान इस्तेमाल की गई सुई, स्याही, या अन्य उपकरण पहले किसी HIV संक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल किए गए हों और उन्हें ठीक से सैनिटाइज (sterilize) नहीं किया गया हो, तो वायरस फैल सकता है।

आपको बता दें कि यदि आप किसी अनजान जगह या मेले में बिना सुरक्षा उपायों के टैटू बनवाते हैं, तो HIV, हेपेटाइटिस B और C जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं इस घटना से यह संदेश भी मिलता है कि टैटू बनवाने से पहले स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी उपायों को सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

टैटू बनवाते समय HIV संक्रमण से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
साफ और सर्टिफाइड टैटू पार्लर चुनें
हमेशा किसी लाइसेंस होल्डर और प्रतिष्ठित टैटू आर्टिस्ट के पास जाएं।

इस्तेमाल की गई स्याही ना लें
किसी और के लिए उपयोग की गई स्याही से संक्रमण का खतरा हो सकता है।

नए और डिस्पोजेबल उपकरणों का इस्तेमाल करें
सुनिश्चित करें कि टैटू आर्टिस्ट नई सुई और साफ सुथरे उपकरणों का ही इस्तेमाल कर रहा हो।

एक बार इस्तेमाल होने वाली सुई ही चुनें
री-यूज़ की गई सुई सबसे ज्यादा जोखिम पैदा कर सकती है।

हाइजीन और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखें
टैटू बनाने वाली जगह और कलाकार के हाथ साफ होने चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!