Edited By Jagdev Singh,Updated: 26 Oct, 2019 02:38 PM

मध्य प्रदेश के सागर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां कजली वन इलाके में आपसी विवाद के बाद 5 लोगों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गैस वेल्डिंग का काम करने वाले इस युवक को जलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी...
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां कजली वन इलाके में आपसी विवाद के बाद 5 लोगों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गैस वेल्डिंग का काम करने वाले इस युवक को जलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं परिजनों ने केंट पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि एक हफ्ते पहले पास की ही दुकान के लोगों से पीड़ित युवक का विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि विवाद गैस वेल्डिंग के काम को लेकर हुआ था। परिजनों ने उसी विवाद को घटना का कारण बताया है। उनका कहना है कि आरोपी युवक तभी से इस तरह की वारदात की साजिश कर रहे है। केंट पुलिस ने मामले की जांच के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के बाद ही खुलासा होगा कि मामला आपसी रंजिश का था, या दुकान के विवाद का। पुलिस के मुताबिक आग लगाकर जिंदा जलाने के मामले में कोई और भी वजह हो सकती है। पुलिस के मुताबिक घटना की वजह का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।