गया में मिले मरकज से लौटे 3 लोग, सभी को किया गया होम क्वारंटाइन

Edited By Nitika,Updated: 02 Apr, 2020 06:41 PM

3 people returned from mark found in gaya

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे 3 लोग गया में मिले हैं। उन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

 

गयाः दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे 3 लोग गया में मिले हैं। उन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मरकज में आयोजित धार्मिक सभा में गया जिले के कुल 9 लोग शामिल हुए थे, जिन्हें चिन्हित करते हुए 3 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही उनकी पूरी जांच करवाई गई है। उनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि गया के अन्य 6 लोगों को दिल्ली में क्वारंटाइन किया गया है। उनकी भी जांच की गई है। अभिषेक सिंह ने कहा कि इनके अलावा उस कार्यक्रम में 10 विदेशी भी शामिल हुए थे, जो कार्यक्रम खत्म होने के बाद गया आए थे लेकिन, सभी विदेशी 9 मार्च को ही वापस अपने देश जा चुके हैं।

वहीं इस तरह से गया में अब ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो तब्लीगी जमात में शामिल हुआ हो और वह कहीं छुप कर रह रहा हो। उन्होंने लोगों से करते हुए कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। यदि लोगों को कोई जानकारी मिलती है तो वे इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!