Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 May, 2017 09:56 AM

सूबे की योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है....
लखनऊः सूबे की योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। इस तबादले में अनंत देव को मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है। माना जा रहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने इन अधिकारियों के तबादले किए हैं।
इन-इन के हुए तबादले
दरअसल कानून व्यवस्था के मद्देनजर योगी सरकार सहारनपुर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में कानून व्यवस्था के हालात सुधारने के लिए अहम फैसले ले रही है। इस बीच सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें सुभाष सिंह बघेल को फैजाबाद का एसएसपी बनाया गया है। अनंत देव को मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं दयानंद मिश्रा फर्रूखाबाद (फतेहगढ़) के एसपी बनाए गए हैं। प्रमोद कुमार को एसपी सुरक्षा, लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है।
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब इस तरह से योगी सरकार ने अफसरों के तबादले किए हैं। इससे पहले 17 मई को भी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए थे। उस समय 67 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इससे पहले भी सरकार ने 39 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे।